गाजीपुर – मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक अर्धविक्षिप्त युवती को उसके परिजनों से मिलवाया। घटना 01 अक्टूबर 2025 की है, जब ग्राम रामपुर उर्फ साधोपुर थाना रेवतीपुर निवासी शिकायतकर्ता मृगेन्द्र कुमार राय ने यूपी 112 आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल कर बताया कि एक अज्ञात युवती, जो मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रही है और बोलने में असमर्थ है, हाथ में थाली लिए भटक रही है।सूचना पर थाना रेवतीपुर पुलिस, पीआरवी टीम तथा थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे और युवती को सुरक्षित थाने लाकर मिशन शक्ति केंद्र में रखा गया। इसके बाद पुलिस ने अथक प्रयास कर युवती के परिजनों की खोज की। जांच के दौरान युवती की पहचान उसके भाई सूरज राम पुत्र मुन्ना राम, निवासी ग्राम रामपुर उर्फ साधोपुर (उम्र 22 वर्ष) द्वारा की गई।आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार एवं महिला आरक्षी वंदना शुक्ला ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर युवती को उसके भाई सूरज राम की सुपुर्दगी में सौंप दिया।