गाजीपुर – पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम बाबूलाल का पुरा स्थित एक बागीचे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपक कुमार पुत्र कमला प्रसाद उर्फ किन्नू निवासी कन्धौरा खुर्द, थाना बरेसर (उम्र 19 वर्ष) और प्रद्युमन राजभर उर्फ मनरू पुत्र कन्हैया राजभर निवासी अमीरहा, थाना करीमुद्दीनपुर (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त मु0अ0सं0 217/2025 धारा 305(क), 317(2) बीएनएस से संबंधित वांछित थे। उनके पास से मुकदमे से जुड़ी चोरी की एक विद्युत मोटर बरामद की गई। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच में सामने आया कि दीपक कुमार के खिलाफ वर्तमान केस दर्ज है, जबकि प्रद्युमन राजभर के विरुद्ध इससे पहले मु0अ0सं0 183/2024 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज है।