
गाजीपुर – पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते शुक्रवार को हुए उचौरी डबल मर्डर केस के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान उनके पास से 02 देसी तमंचे (.315 बोर), 2 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
शनिवार को थाना खानपुर पुलिस अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर के आरोपी रामपुर क्रॉसिंग की ओर से आ रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम ने रामपुर क्रॉसिंग के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने मोटरसाइकिल पुलिस के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की और भागने लगे।

पुलिस ने तुरंत थाना सैदपुर को सूचना दी और बदमाशों का पीछा किया। सैदपुर पुलिस ने औढ़िहार की ओर से उन्हें घेरने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने बाइक मोड़कर सिधौना की ओर भागने की कोशिश की। इस बीच स्वाट और सर्विलांस टीम को भी अलर्ट कर दिया गया।
ग्राम पटना के पास खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सहित भागने में सफल रहा।
घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC सैदपुर भेजा गया।
गिरफ्तार बदमाश कौन हैं?
पकड़े गए बदमाशों की पहचान अंकित सोनकर (23 वर्ष) और मेराज (22 वर्ष), दोनों निवासी उचौरी, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने उचौरी डबल मर्डर में शामिल होने की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के डर से वे फायरिंग कर भागने लगे थे।
बरामदगी:
- 2 देसी तमंचे (.315 बोर)
- 2 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
- 2 खोखा कारतूस (.315 बोर)
आगे की कार्रवाई
पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
