गाजीपुर – पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। थाना जमानियां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मठिया पुल, ग्राम बरुईन से संजय यादव पुत्र राजेन्द्र यादव (निवासी जगमनजोत, थाना शादियाबाद, उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। संजय यादव का आपराधिक इतिहास भी है, जिसके तहत उसके खिलाफ नन्दगंज व जमानियां थाने में पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक विवेक पाठक व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।