गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुहवल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक राज नारायण एवं उपनिरीक्षक वीरेंद्र राय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम गरुआ मकसूदपुर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चार अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विवेक उर्फ रावण पुत्र स्व. मुन्ना राय, पवन गुप्ता पुत्र विजय शंकर गुप्ता, प्रकाश राय पुत्र विष्णु कुमार राय और कन्हैया राम पुत्र कोमल राम, निवासी ग्राम गरुआ मकसूदपुर, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते और 1120 रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा अभियुक्त विवेक उर्फ रावण के पास से एक देसी तमंचा .315 बोर भी मिला।थाना सुहवल में मुकदमा अपराध संख्या 94/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।