Sunday, November 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: आजमगढ़ के जहानागंज का पूर्व प्रमुख व मनबढ़ हिस्ट्रीशीटर संजय यादव...

गाजीपुर: आजमगढ़ के जहानागंज का पूर्व प्रमुख व मनबढ़ हिस्ट्रीशीटर संजय यादव गिरफ्तार

गाजीपुर – पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ जनपद के जहानागंज के पूर्व प्रमुख एवं मनबढ़ किस्म के हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी स्वाट टीम, थाना बहरियाबाद व थाना बिरनों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई 2025 को संजय यादव सहित विपक्षीगण ने योजनाबद्ध तरीके से वादी के पुत्र बलवन्त कुमार पर हमला किया था। आरोपियों ने फावड़ा, रॉड, लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर बलवन्त को अचेत अवस्था में छोड़ दिया। इस दौरान वादी के भतीजे सनी कुमार व बृजेश को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।इस घटना पर थाना बहरियाबाद में मु.अ.सं. 134/25 पंजीकृत किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 191(2), 191(3), 190, 109(1), 110, 115(2), 118(1), 352, 351(3), 61(2) लगाई गई हैं।पुलिस का कहना है कि संजय यादव न केवल गाजीपुर बल्कि अन्य जनपदों में भी कई मामलों में वांछित था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और क्षेत्र में दबंग व मनबढ़ छवि वाला हिस्ट्रीशीटर माना जाता है।👉 गाजीपुर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खलबली मच गई है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button