
गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर में लागू की जा रही नई स्वकर प्रणाली के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधायक जैकिशन साहू ने विरोध दर्ज कराया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्रक सौंपा और इस प्रणाली को नगरवासियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बताया।
विधायक साहू ने कहा कि नगरपालिका गाजीपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। टूटी-फूटी सड़कें, गंदगी से भरी नालियां, और जगह-जगह कूड़े का अंबार नगर की दुर्दशा को दर्शाता है। मिश्रबाजार से रुई मंडी तक मुख्य सड़क की जर्जर हालत पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
साहू ने नई स्वकर प्रणाली को भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीति करार दिया और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल रहे।
नगरवासियों की समस्याओं को हल करने और नई प्रणाली पर रोक लगाने के लिए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।