Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाज़ीपुर के MMA खिलाड़ियों ने मुंबई में किया शानदार प्रदर्शन, जीते 5...

गाज़ीपुर के MMA खिलाड़ियों ने मुंबई में किया शानदार प्रदर्शन, जीते 5 पदक

गाज़ीपुर। मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित मिक्स मार्शल आर्ट (MMA) प्रतियोगिता में गाज़ीपुर के K.S Mix Martial Art Academy के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।प्रतियोगिता में अकादमी के कुल पाँच खिलाड़ियों — जया दुबे, प्रांजल दुबे, ज्ञानेंद्र बिंद, अभिनव भारद्वाज और आयुष वर्मा — ने भाग लिया, और सभी ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खिलाड़ियों ने कुल 5 पदक (3 स्वर्ण, 2 कांस्य) अर्जित किए।स्वर्ण पदक विजेता:जया दुबे,प्रांजल दुबे, अभिनव राजभर,ज्ञानेंद्र बिंद,कांस्य पदक विजेता: आयुष वर्मा

खिलाड़ियों की इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय कोच कृष्णा शर्मा को जाता है, जिन्होंने कठिन परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्ट प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से हर मुकाबले के लिए तैयार किया। कोच शर्मा का मार्गदर्शन अकादमी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत रहा है।विशेष रूप से अभिनव राजभर की सफलता ने पूरे जनपद को गर्व से भर दिया। बिरनो भड़सर निवासी और विख्यात पहलवान श्यामसुंदर पहलवान के बड़े पुत्र अभिनव ने कांस्य पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र का युवा भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकता है, यदि उसे सही मार्गदर्शन और अवसर मिले। उनके गाज़ीपुर आगमन पर मिर्जापुर टोल प्लाजा से भड़सर चौराहे तक रोड शो कर भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत न केवल अभिनव के लिए, बल्कि क्षेत्र के हर युवा के लिए प्रेरणादायक क्षण बना।इसके उपरांत सभी विजेता खिलाड़ियों ने बिरनो में स्थित शहीद कमलेश सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इस गौरवपूर्ण मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —

भाजपा नेता रामलाल सिंह घूरा,आकाश राजभर,विनोद गुप्ता (प्रधान),वीरेंद्र सिंह,सूर्यदेव भारती,चंद्रिका राजभर,प्रमोद सिंह,प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव,रानू सिंह,सुरेश विश्वकर्मा,रोहित गौड़,ओमप्रकाश राजभर,बबलू यादव,धर्मेंद्र सिंह,नीरा यादव,बीरू राजभर,विपिन चौरसिया,नंदलाल सिंह,संतोष खरवार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button