गाजीपुर – पत्रकारों और जिला प्रशासन के बीच सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया और जिले की पत्रकारिता को सकारात्मक बताया।जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों द्वारा जनहित से जुड़ी खबरें प्रशासन को मिलती रहती हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई की जाती है। पत्रकार सुरक्षा को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से जुड़ी तीन शिकायतों की समीक्षा की गई, जिनमें प्राथमिक विद्यालय से जुड़ी शिकायत, अनुसूचित जाति एक्ट के दुरुपयोग की शिकायत तथा सरकारी नाली पर कब्जा और फर्जी मुकदमे से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। संबंधित अधिकारियों को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने ग्रामीण स्तर पर आने वाली पत्रकारों की समस्याओं को उठाया और तहसील स्तर पर मासिक बैठक की मांग की, जिसे जिलाधिकारी ने सकारात्मक रूप से लिया। पत्रकारों की सूची सभी कार्यालयों में भेजे जाने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में प्रशासन और पत्रकारों के बीच समन्वय मजबूत करने तथा सूचना संकुल के लिए जमीन चिन्हांकन का आश्वासन भी दिया गया। बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।