
गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र के शंभूपुर मंगारी गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लंबे समय से बंद पड़े एक प्राइवेट इंटर कॉलेज में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को लटका देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक का परिचय और घटना का विवरण
- मृतक की पहचान रवि सिंह (39 वर्ष), पुत्र अरविंद सिंह, निवासी विद्यापुर कंजौसी, औरैया के रूप में हुई।
- रवि सिंह कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ सादात क्षेत्र में आया था और साइकिल व बाइक से गांवों में फेरी लगाकर सामान बेचकर जीवनयापन करता था।
- शनिवार को वह गांव में मौजूद बंद पड़े इंटर कॉलेज में चला गया।
- साथियों के अनुसार, वह मोबाइल पर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था।
- इसके बाद वह कॉलेज के अंदर टीन शेड वाली कक्षा में गया और वहां लगे बांस से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली।
शव मिलने के बाद हड़कंप
- जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो लोगों ने उसे ढूंढा और देखा कि वह फंदे पर लटका हुआ था।
- सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिसके बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई
सादात थाना प्रभारी (एसओ) राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।