
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका बस स्टैंड से पुलिस ने बुधवार को फर्जी मुहर और कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर फर्जी चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लंका बस स्टैंड से पुलिस अधीक्षक की फर्जी मुहर और कूटरचित हस्ताक्षर बनाते हुए फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर भारतीय नौसेना में भेजने वाले करंडा थानाक्षेत्र के सीतापट्टी गांव निवासी आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया। कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।