गाजीपुर – थाना कोतवाली पुलिस ने महिला को बहन से मिलाने का झांसा देकर जोधपुर ले जाकर बेचने और दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।मामला 08 सितंबर 2025 का है, जब वादिनी (पीड़िता) ने बताया कि अभियुक्तों ने उसे परिवार से मिलाने की बात कहकर जोधपुर ले गए, जहां उसे विनोद नामक व्यक्ति को ₹3,00,000 में बेच दिया गया। खरीदने वाले और उसके भाई पर मारपीट कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने, विरोध व शोर करने पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया गया। न्यायालय के आदेश पर फूलचंद्र स्वामी सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 143(2),115(2),64(2)(M),351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, 28 नवंबर 2025 को फूलचंद्र को गाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजस्थान के जयपुर जिले के रायकर्णपुरा गांव का निवासी और लगभग 33 वर्ष का है। गिरफ्तारी उपनिरीक्षक सलाहुद्दीन और कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से इसी मामले में आपराधिक केस दर्ज है और उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज़ी से चल रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़िता के बयान व साक्ष्यों के आधार पर विवेचना को मजबूत किया जा रहा है ताकि न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा सके और दोषियों को कठोर दंड दिलाया जा सके।














