
गाजीपुर। पत्रकार एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। संगठन कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के कई पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व का आनंद लिया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि होली मिलन समारोह हमारी परंपरा का हिस्सा है, जिसे हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देते हैं और पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में सहायक होते हैं।
संस्था के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने उपस्थित सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसोसिएशन हर वर्ष इसी तरह आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने का अवसर भी है।
समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल उपाध्याय, रविकान्त पाण्डेय, दुर्गविजय सिंह, आलोक त्रिपाठी, राममनोज त्रिपाठी, देवब्रत विश्वकर्मा, विनय सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, विनय तिवारी, अजयशंकर तिवारी, विनोद गुप्ता और अभिषेक सिंह सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर होली पर्व की खुशी मनाई और समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
