गाजीपुर: वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 का आयोजन 05 फरवरी 2025 से 07 फरवरी 2025 तक जनपद गाजीपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जनपद आजमगढ़, बलिया, भदोही, जौनपुर और गाजीपुर की टीमों के कुल 52 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हालांकि, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ और चंदौली की टीमें किन्हीं अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं हो सकीं।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने किया समापन, अनुशासन की सराहना
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए सभी टीमों को आशीर्वचन दिया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों और टीमों ने मार्च पास्ट किया, जिसके बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता के परिणाम:
पुरुष वर्ग (टीम स्पर्धा)
- प्रथम स्थान: जनपद गाजीपुर (कुल 175 अंक) – चल बैजन्ती प्राप्त की
- द्वितीय स्थान: जनपद भदोही (कुल 170 अंक)
महिला वर्ग (टीम स्पर्धा)
- प्रथम स्थान: जनपद गाजीपुर (कुल 193 अंक)
- द्वितीय स्थान: जनपद आजमगढ़ (कुल 139 अंक)
30×50 मीटर मिक्स टीम प्रतियोगिता (व्यक्तिगत स्पर्धा)
- पुरुष वर्ग:
- प्रथम स्थान: मुख्य आरक्षी जितेंद्र यादव (जनपद गाजीपुर)
- द्वितीय स्थान: आरक्षी राजित यादव (जनपद भदोही)
- महिला वर्ग:
- प्रथम स्थान: महिला आकांक्षा त्रिपाठी
- द्वितीय स्थान: महिला आरक्षी दीपा सिंह
निर्णायक मंडल का सराहनीय योगदान

इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गाजीपुर के एकलव्य एकेडमी, जमानियां के निर्णायक मंडल का विशेष योगदान रहा। उन्होंने पूरे आयोजन को निष्पक्ष और उच्च स्तर पर संपन्न कराया।
प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति
समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन, प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर, निरीक्षक सुश्री गीता राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
खेल भावना और भविष्य की उम्मीदें
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, खेल कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह प्रतियोगिता और अधिक व्यापक और प्रतिस्पर्धी होगी।

इस प्रकार, वाराणसी जोन की 12वीं आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2025 का सफल समापन हुआ, जिसमें गाजीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर चल बैजन्ती प्राप्त की और गौरव बढ़ाया।