
गाजीपुर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सैदपुर तहसील में यह कार्यक्रम अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। यहां कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिले की सातों तहसीलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 376 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 42 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसीलवार विवरण के अनुसार, जखनियां में 71 में से 12, सेवराई में 20 में से 5, जमानियां में 48 में से 4, मुहम्मदाबाद में 41 में से 4, कासिमाबाद में 80 में से 5 तथा सदर तहसील में 49 में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनीं और कुछ शिकायतों का समाधान मौके पर ही कराया। उन्होंने शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर भूमि एवं व्यक्तिगत विवादों के समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। राजस्व निरीक्षकों को प्रत्येक माह पैमाइस एवं पत्थरगड्डी सुनिश्चित करने को कहा गया, जबकि लेखपालों को निर्देश दिया गया कि त्वरित हल योग्य समस्याओं में शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाए।
समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।