
गाजीपुर – बिरनो विकास खण्ड के भड़सर गांव निवासी प्रमेश खरवार के छोटे पुत्र गोपाल खरवार, जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात हैं, को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भदोही पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, पीयूष मोडिया ने प्रशंसा पत्र रजत देकर सम्मानित किया। गोपाल ने भदोही जिले की क्राइम ब्रांच टीम में शौर्य और उत्कृष्टता के साथ अपनी सेवा दी, जिसके कारण उन्हें यह प्रशंसा चिन्ह रजत प्राप्त हुआ।