
गाजीपुर। शहर के मियांपुरा मोहल्ले में रविवार को एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई, जिससे इमारत धूं-धूं कर जलने लगी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान खाली था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
आग बुझाने का प्रयास
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नगर पालिका का वॉटर टैंकर भी बुलाया गया। आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है।
कोतवाल का बयान
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मकान शुभम और राहुल का है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के समय मकान खाली था, जिससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इलाके में दहशत
आग और धुएं की ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। मौके पर भारी भीड़ जुटने से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
जांच और नुकसान का आंकलन
पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।