गाज़ीपुर – लोक सभा चुनाव की तैयारियों के बिच जंगीपुर विधानसभा के तियरा गांव में नुक्कड़ सभा में पहुंचें जंगीपुर से विधायक वीरेन्द्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की ये सरकार में बैठे लोगों ने नौजवानों किसानों और गरीबों को हमेशा ठगने का काम किया है बीजेपी ने देश का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है हमारे प्रत्याशी अफजाल अंसारी के पूरे परिवार का देश के आजादी से लेकर आज तक एक लंबा इतिहास है इतना ही नहीं गरीबों के सुख-दुख को सुनने और समझने वाले इस परिवार पर झूठे मुकदमे लाद कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है फाटक पर किसी भी गरीब का पहुंचना और फिर वहां से वापस हंसते हुए आना इसका गवाह है कि यह परिवार गरीबों के मान सम्मान के लिए हर वक्त तैयार रहता है ऐसे में जरूरत है कि अफजाल अंसारी को गाजीपुर से जीत दिलाकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें। इस मौके पर पहुंचे पुर्व विधायक स्व मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने प्रधानमन्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो सात फेरे का वादा भूल गया वह देश वासियों से किया गया वादा क्या निभायेंगे 15 लाख का वादा, दो करोड़ नौकरी का वादा सब भूल गए ये सत्ताधारी लोग महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं चुनाव आते ही जनता के बीच हिंदुस्तान पाकिस्तान, हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद की बात करके बरगलाने का काम करते हैं जिस प्रकार हमारे परिवार के ऊपर आरोपो का बौछार यह लोग करते हैं उनको बता देना चाहता हूं कि मेरे खानदान का देश के आजादी से लेकर आज तक इतिहास है अगर भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता के परिवार वालों ने देश के लिए एक नाखून भी कटाया हो तो बता दे वक्त बदलते देर नहीं लगती अगर हमारे खानदान में 12 स्वतंत्रता सेनानी रहे जो इन्हें दिखाई नहीं देता आप सभी से से निवेदन है अगर आगामी 1 तारीख को आप लोगों ने प्यार और मोहब्बत आशीर्वाद दिया तो 2 लाख के भारी मतों से माननीय अफजाल अंसारी साहब एक बार फिर सदन में पहुंचेंगे और गाजीपुर के विकास के साथ-साथ इन कुंठित मानसिकता की राजनीति करने वालों को जवाब भी देंगे।इस मौके पर पुर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, सुभाष यादव गुड्डू, कांग्रेस नेता दिवांशु पाण्डेय , जितेंद्र चौहान, रामनवल यादव,संतोष पाण्डेय, अतुल मिश्रा, शिवकुमार चौहान, उदय यादव, आकाश यादव, राजेन्द्र यादव पप्पू,राधेश्याम पांडेय, महेंद्र शंकर पाण्डेय राजेश यादव गुड्डू सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजुद रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र यादव और अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगा राम ने किया।