Monday, December 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalमुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक में डीएम सख़्त

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक में डीएम सख़्त

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, मासिक स्टाफ एवं मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

कर-करेत्तर की समीक्षा

बैठक के दौरान कर-करेत्तर की समीक्षा में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, ऑडिट आपत्ति, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, अंश निर्धारण, मोटर देय तथा आईजीआरएस से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

अनुपस्थित अधिकारी

बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं चारों खण्डों के अधीशासी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टिकरण देने का निर्देश दिया।

मासिक स्टाफ बैठक

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मासिक स्टाफ बैठक की। बैठक में लंबित प्रकरण, विवादित प्रकरण, दाखिल-खारिज एवं विवादित वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

राजस्व कार्यों में तत्परता के निर्देश

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में तत्परता के साथ कार्य किया जाए, ताकि राजस्व योजनाओं का लाभ जनसामान्य को आसानी से प्राप्त हो सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित की जाए।

पुराने मुकदमों के निस्तारण पर जोर

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को 05 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों की प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए।

धारा 24, 116, 80, 34, 33 एवं 67 के लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने को कहा गया।

धारा 34 की सुनवाई एवं निष्पादन में तहसीलदार व नायब तहसीलदार को गंभीरता से कार्य करने तथा उपजिलाधिकारी को नियमित समीक्षा के निर्देश दिए गए।

अन्य बिंदुओं की समीक्षा

सीमा स्तम्भ, कृषि भूमि पट्टा, आवास हेतु भूमि आवंटन, कुम्हारीकलां पट्टा आवंटन, अंश निर्धारण एवं अंश संशोधन की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

साथ ही कृषक दुर्घटना से संबंधित सभी भुगतान समय से किए जाने के निर्देश भी दिए गए।

उपस्थित अधिकारी

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button