Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर - मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस की सघन जांच का डीएम ने...

गाजीपुर – मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस की सघन जांच का डीएम ने आदेश

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एन-कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ाई जाएगी निगरानी

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर, जहां ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की संभावना रहती है, वहां नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही समय-समय पर निरीक्षण एवं आकस्मिक चेकिंग कराई जाए तथा मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस की सघन जांच की जाए।

नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने हीरोइन तस्करों पर निरंतर निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं एवं ड्रग्स के विरुद्ध अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा अधिक से अधिक बरामदगी सुनिश्चित की जाए।

युवाओं को जागरूक करने पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में निरंतर जागरूक किया जाना आवश्यक है।

सीजर सैंपल की रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीजर सैंपल की आख्या समयान्तर्गत प्रेषित करने तथा नशीली दवाओं पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button