गाज़ीपुर। अभियंता दिवस के अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ गाज़ीपुर की ओर से जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग परिसर में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर किया। उन्होंने महासंघ के सामाजिक सरोकार की सराहना करते हुए कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन कर समाजहित में कार्य करना हम सभी का दायित्व है।शिविर में शाम छह बजे तक कुल 156 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं एवं पूर्व के रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिलास्तरीय और मंडल स्तरीय अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा पेंशनर्स को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और बैज अलंकरण से नवाजा गया। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया।पिछले तीन वर्षों से महासंघ की स्थानीय शाखा रक्तदान में प्रथम स्थान बनाए हुए है। इस वर्ष भी रिकॉर्ड रक्तदान के साथ गाज़ीपुर ने प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई। डेढ़ दशक से इस कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। दिव्यांगजनों की संस्था की संचालिका सविता सिंह सहित अनेक समाजसेवी संगठनों ने योगदान दिया। आयोजन की अध्यक्षता इ. सुरेंद्र प्रताप ने की तथा संचालन अम्बिका दुबे और इ. ओमप्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, ठेकेदार, पत्रकार, पेंशनर्स और आमजन उपस्थित रहे। आयोजक इ. सुरेंद्र प्रताप ने सभी का आभार व्यक्त किया।