Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalपंचायत गाजीपुर की सामान्य बैठक सम्पन्न, बजट को मिली मंजूरी, स्मार्ट सिटी...

पंचायत गाजीपुर की सामान्य बैठक सम्पन्न, बजट को मिली मंजूरी, स्मार्ट सिटी प्रस्ताव स्वीकृत

गाज़ीपुर – पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत, गाजीपुर की सामान्य बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से सम्पन्न हुई। अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। बैठक में उपस्थित सभी माननीय सदस्यों द्वारा पुनरीक्षित बजट वर्ष 2025-26 एवं मूल बजट वर्ष 2026-27 पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों की सहमति से पुनरीक्षित बजट 2025-26 में आय 11 करोड़ 78 लाख 34 हजार 654 रुपये तथा व्यय 11 करोड़ 52 लाख 44 हजार 201 रुपये को अनुमोदन प्रदान किया गया। वहीं मूल बजट 2026-27 के अंतर्गत आय 81 करोड़ 14 लाख 63 हजार 135 रुपये एवं व्यय 79 करोड़ 29 लाख 98 हजार 200 रुपये को स्वीकृति दी गई।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की गई। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को माननीय सदस्यों द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। माननीय विधायक ओमप्रकाश सिंह (जमानियाँ) के प्रस्ताव पर गाजीपुर शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया, जिसे लेकर सदस्यों में उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह, विधायक ओमप्रकाश सिंह (जमानियाँ), विधायक जै किशन साहू (सदर), विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव (जंगीपुर) सहित जिला पंचायत सदस्य फेकू यादव, बसंत सिंह यादव, आकाश सिंह यादव, नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र राव, शशि प्रकाश सिंह, अभय प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती रेखा भट्ट, महेश यादव, श्रीमती निशा यादव, अजय कुमार समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने सभी माननीय विधायकों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button