गाजीपुर – साइबर क्राइम थाना ने पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर पतारी, थाना दुल्लहपुर निवासी रमेश यादव से नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 16 लाख 5 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित द्वारा 4 फरवरी 2025 को दी गई तहरीर पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा मु0अ0सं0 05/2025 धारा 419, 420, 406, 506 भादवि व 66डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे पैसा रिफंड अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर (नोडल साइबर) और पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम की टीम ने सक्रियता से विवेचना की और कार्यवाही करते हुए ठगी की रकम में से ₹8 लाख की रिकवरी कर उसे पीड़ित के खाते में वापस कराया।पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अंजान लोगों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें, किसी को अपना ओटीपी या बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी न दें और फर्जी ऑफ़रों के झांसे में न आएं। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर 24 घंटे के भीतर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।