Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर साइबर सेल की बड़ी सफलता, यूपीआई फ्रॉड से 60 हजार रुपये...

गाजीपुर साइबर सेल की बड़ी सफलता, यूपीआई फ्रॉड से 60 हजार रुपये 72 घंटे में पीड़ित को कराया वापस

गाजीपुर,। साइबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस की साइबर सेल – गाजीपुर इकाई ने त्वरित कार्यवाही कर शिकायतकर्ता के 60,000 रुपये वापस कराकर बड़ी सफलता दर्ज की है।शिकायतकर्ता Jitendra Kumar पुत्र गुड्डू राम, निवासी ग्राम व पोस्ट कुसुम्हीं कला थाना नन्दगंज थाना के साथ यूपीआई के माध्यम से 60,000 रुपये की साइबर ठगी की गई थी। पीड़ित ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।सूचना मिलते ही साइबर सेल की टीम हरकत में आई और 72 घंटों के भीतर साइबर प्रभारी उ0नि0 Shivakant Mishra एवं उनकी टीम ने त्वरित तकनीकी कार्रवाई कर ठगी गई राशि को पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दिया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button