कोतवाली पुलिस को मिली अहम सफलता
गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी दिनांक 24.11.2025 को पंजीकृत अभियोग के क्रम में की गई है।
अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.12.2025 को थाना कोतवाली गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 896/25 धारा 206(A), 271, 276, 61(2), 338, 336(3), 318(4), 340(2) BNS व 27(A) औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम तथा 8/9(1)A(Va)/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त स्वाती मेडिकल एजेंसी सैदपुर का संचालक है।
नाम – सर्वांश पुत्र मोती चन्द्र वर्मा,निवासी – SA5/159M 5J संजय नगर कॉलोनी, थाना कैंट, वाराणसी,उम्र – 38 वर्ष
आपराधिक इतिहासअभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली गाजीपुर में मु0अ0सं0 896/25 उपरोक्त धाराओं में मामला पंजीकृत है, जिसमें कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध व्यापार से जुड़े गंभीर आरोप हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह मय हमराह, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर. उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार साहू मय हमराह, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
जिले से जुड़ा निकला कफ सिरप का तार
चर्चित कफ सिरप प्रकरण में जिले से जुड़े तार सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।














