गाजीपुर – सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में सोमवार को नहर टूटने से करीब 30 बीघा फसल जलमग्न हो गई। अमौरा पंप कैनाल से संचालित कैथी गोडसरा माइनर का मेड टूटने के कारण यह घटना हुई। सूचना पर किसानों ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी डालकर नहर को बांधने का प्रयास किया। किसान इबरार खान ने बताया कि नहर के मेड की मरम्मत और निर्माण में लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद विभागीय लापरवाही से फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने पहले भी अधिकारियों को कई बार सूचित किया था, लेकिन उनकी अनदेखी के कारण नुकसान हुआ। पीड़ित किसानों ने उच्च अधिकारियों से मुआवजे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी संजय यादव ने कहा कि मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना किसानों की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही














