Sunday, August 3, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: गंगा के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सतर्क, ददरी घाट पर की...

गाजीपुर: गंगा के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सतर्क, ददरी घाट पर की गई सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

गाजीपुर – गंगा नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेन्द्र प्रसाद ने ददरी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। सावन माह के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर व्यापक तैयारी की है।निरीक्षण के दौरान घाटों पर बैरिकेडिंग, दिशा-निर्देशक बोर्ड और स्नानार्थियों के सुरक्षित आवागमन हेतु विशेष मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर 100 टोटियों के साथ स्नान हेतु फव्वारों की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति गंगा नदी में सीधे स्नान न कर सके। प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव हेतु की गई है।स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पवित्र स्नान के लिए सभी सुविधाएं घाट पर उपलब्ध कराई गई हैं और किसी भी अप्रीय घटना को रोकने हेतु पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्ड और निगरानी दल तैनात किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और गंगा में न उतरें।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button