गाजीपुर – थाना सादात पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों, विकास राजभर और श्यामजीत को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, दिनांक 26.09.2025 को उ0नि0 अविनाश मणि तिवारी एवं उ0नि0 हरिहर प्रसाद मिश्रा मय हमराह ने कट्या चट्टी से 500 मीटर की दूरी पर बालिकाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विकास राजभर (उम्र 21 वर्ष, ग्राम मजुई, थाना सादात) को गिरफ्तार किया। इसके बाद, चेकिंग के दौरान मजुई चौराहे के पास महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले श्यामजीत (उम्र 27 वर्ष, ग्राम मजुई, थाना सादात) को भी गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपियों के खिलाफ क्रमशः मु0अ0स0 184/25 और 185/25 धारा 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का अपराध इतिहास भी दर्ज है। इस कार्रवाई में थाना सादात की पुलिस टीम सक्रिय रही और दोनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई के लिए जेल भेजा गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 हरिहर प्रसाद मिश्रा प्रमुख रहे। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत को तुरंत सूचित करें।














