गाज़ीपुर । मरदह थाना के पिपनार गांव निवासी एक अधेड़ महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।मरदह थाना क्षेत्र के पीपानार गांव जगजीवन राम की पत्नी दुलारी देवी 50 वर्ष के परिवार के लोगो ने बताया कि दुलारी देवी को भोर में बर्तन धोने के लिए गोइठा पर रखे डिटर्जेंट के पैकेट को उठाते समय हाथ मे सर्प ने दंश लिया। जिससे हाथ की उंगली से खून निकलने लगा। परिवार के लोगो द्वारा सीएचसी मरदह ले जाया गया। जहां से उपचार के बाद वह घर लौट आयी। फिर तबियत खराब होने पर मऊ स्थित चिकित्सालय ले जाया गए जहा उनकी मौत हो गयी। दुलारी देवी की मृत्यु की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके दरवाजे पर काफी तादात में ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी। पति जगजीवन राम ने बताया कि खेत मे धान की रोपाई के लिए सुबह जल्दी से खेत मे जाना था। इसलिए पत्नी भोर में ही बर्तन धुलकर खाना बनाने के लिए डिटर्जेंट उठा रही थी इसी दौरान सांप ने काट लिया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
