गाज़ीपुर । कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 307 चैनेज सिंगेरा गांव के सामने एक कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गया जिससे कार में सवार घायल हो गए ।ओरिएंटल बचाव टीम के घटना स्थल से सूचना पर एंबुलेंस से कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वही दो को इलाज कर छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रदेश से चालक मनोज कुमार पुत्र शंकर लाल 86 राजीव नगर स्टेशन बेगमपुर दिल्ली थाना बेगमपुर जिला रोहिणी दिल्ली और अमन मंडल उमर 30 वर्ष, रमेश मंडल 45 वर्ष ,धीरेंद्र 40 वर्ष सभी अर्टिगा कार में सवार थे । अपने वाहन से दिल्ली से बिहार प्रदेश के भागलपुर क्षेत्र के मुरन गोरा उखंड जा रहे थे जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 307 चैनेज सिंगेरा गांव के सामने पहुंचे इसी दौरान कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर उछलते हुए डिवाइडर तोड़कर पलट गया । घटना की जानकारी मिलते ही ओरिएंटल कंपनी की बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गया और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया । वहीं घायलों को कासिमाबाद एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां दो की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वही दो को मामुली चोटिल होने पर इलाज कर छोड़ दिया।वही घायलों के परिजन भागलपुर निजी अस्पताल के लिए चले गए।
