
गाजीपुर। मनिहारी मोड़ स्थित विवेक जनरल स्टोर पर समाजसेवी प्रकाश गुप्ता और उपेंद्र गुप्ता ने हर साल की तरह इस साल भी विधवा,गरीब और दिव्यांग जरूरतमंदों को लगभग 100 कंबल वितरित किए।

कार्यक्रम में व्यापारी लकी गुप्ता और विवेक गुप्ता की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी और मिठाइयों की व्यवस्था की गई।

प्रकाश गुप्ता ने कहा, “ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना एक पुनीत कार्य है। यह अभियान पिछले 6 वर्षों से जारी है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

“इस मौके पर मौजूद बीरेंद्र गुप्ता, पुष्पा गुप्ता,माधुरी गुप्ता,रावीशंकर सिंह, संजय दुबे,चन्दन सिंह,सभाजीत सिंह नेता,वीरेंद्र यादव,राजनाथ यादव,उमा तिवारी,पिंटू सिंह,मनीष,आयुष गुप्ता, राजा,अनुराग गुप्ता,प्रकश गुप्ता,आदि लोग मौजूद थे।कार्यक्रम की स्थानीय लोगों ने सराहना की।