Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalस्व रामधारी सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

स्व रामधारी सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बिरनो (गाजीपुर)। विकास खंड क्षेत्र के सरदरपुर ग्राम पंचायत में सोमवार को स्व. रामधारी सिंह यादव की बारहवीं पुण्यतिथि पर 251 गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव और विशिष्ट अतिथि रामप्रताप यादव (चेयरमैन, चिरैयाकोट) ने स्व. रामधारी सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मुख्य अतिथि रामब्रत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. रामधारी सिंह यादव ने गरीबी के बावजूद अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार देकर समाज में एक आदर्श स्थापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने और बेहतर भविष्य की प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सभी अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार प्रदान करें, तो वृद्धाश्रम जैसी संस्थाओं की जरूरत समाप्त हो जाएगी।अतिथियों की गरिमामयी उपस्थितिकार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, सपा नेता राजेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र यादव (मटरू), पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव, कैलाश यादव, ग्राम प्रधान विजय नारायण चौहान, दुर्गविजय राजभर, रामनवल यादव, सपा नेता भानु प्रताप यादव, विनोद गुप्ता प्रधान, रामनिवास यादव, गोपाल यादव, संतोष चौबे, रमेश यादव, शशिकांत यादव, राजू कुशवाहा, संतोष बेचारा, अवधेश यादव प्रधान, मुलायम यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।आयोजन और संचालनकार्यक्रम का आयोजन अमरनाथ सिंह यादव, श्रीराम सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह यादव और अवधेश यादव ने किया। संचालन पूर्व प्रधान सुरेंद्र चौहान ने किया।

अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।समाज में आदर्श प्रस्तुत करने वाला कार्यक्रमयह आयोजन न केवल गरीब और जरूरतमंदों की मदद का उदाहरण बना, बल्कि यह स्व. रामधारी सिंह यादव के जीवन और उनके मूल्यों को सम्मानित करने का एक प्रयास भी था। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक सफल और यादगार बना दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button