(गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के देवल कर्मनाशा पुल के पास मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान एंबुलेंस न मिलने से घायलों के तीमारदारों को घंटों परेशान होना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, बिहार प्रांत के देवरिया गांव निवासी विकास सिंह (32) पुत्र त्रिभुवन सिंह, पंकज सिंह (22) पुत्र धीरेंद्र सिंह और लालू सिंह (50) कृष्ण भगवान एक ही बाइक पर सवार होकर भदौरा से देवरिया लौट रहे थे। देवल गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक बरगद के पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया। चिकित्सकों ने विकास सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि पंकज सिंह और लालू सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस की देरी से बिगड़ी हालत:
घायलों के परिजनों का आरोप है कि सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद 108 एंबुलेंस के लिए लगातार फोन करने पर भी करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरी में घायलों को प्राइवेट एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया।
प्रभारी चिकित्सक डॉ. मो. हारून ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल:
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की है।