दिलदारनगर (गाजीपुर): कॉलेज गई एक युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि गहमर थाना क्षेत्र के पचौरी गांव निवासी नितिन कुमार के बुलाने पर उनकी बेटी घर से कहीं चली गई।
शिकायत के अनुसार, युवती रोजाना साइकिल से स्टेशन जाती और ट्रेन से सहेलियों के साथ कॉलेज जाती थी। लेकिन घटना वाले दिन वह शाम को घर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी बंद पाया गया। सहेलियों ने बताया कि युवक नितिन के बुलाने पर वह गई थी।
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में युवती अकेली जाती नजर आई। आरोप है कि युवक ने युवती की सहेलियों को धमकी दी थी कि वह इस मामले में कुछ न बताएं।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस युवती और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।