गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र के डोरा गांव में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग ने तीन मड़इयों को जलाकर राख कर दिया। इस हादसे में 10 मवेशी जिंदा जल गए, जबकि आधा दर्जन मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पीड़ितों का पूरा सामान और भूसा जलकर खाक हो गया।
पीड़ितों, फुलमैन गोड़ और दीनानाथ गोड़ की 8 बकरियां, एक भैंस की पड़िया और एक कुत्ता भी आग की चपेट में आ गए। झुलसे मवेशियों की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि और अन्य स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ितों के लिए मदद की मांग की है। इस अग्निकांड ने पीड़ित परिवारों के सामने गहरी समस्या खड़ी कर दी है।