Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: चोरी के माल के साथ आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर: चोरी के माल के साथ आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर जिले में कोतवाली भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं में शामिल आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को यह कार्रवाई कोतवाली भुड़कुड़ा में दर्ज मामलों के तहत की गई।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान, जिसमें चांदी के 154 पायल, 2 हाफ करधन, 10 पंजे, 7 जोड़ी बचकानी कंगन, 6 बचकानी पायल-कड़े, 77 बिछिया, सोने का एक लॉकेट, ₹1030 नकद और एक काली मोटरसाइकिल (हीरो एचएफ डीलक्स, नंबर UP-53-EN-8180) शामिल हैं, बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश वर्मा, लखंदर उर्फ छोटू चौहान, सतीश उर्फ चंदु चौहान, लविश कुमार, श्रवण भारद्वाज और राजू उर्फ राजकुमार पटेल शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और उपनिरीक्षक जगपति मिश्रा के नेतृत्व में दोनों थानों की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button