गाजीपुर – थाना खानपुर पुलिस ने आज तेलियानी सड़क पुल के नीचे से मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों, आशीष कुमार (20 वर्ष), रतन कुमार (19 वर्ष), और राहुल कुमार (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों के पास से 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, नाजायज तेज धारदार चाकू और अन्य सामग्री बरामद की गई। अभियुक्तों पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
