Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalबाबा जग्गू दास क्रिकेट टूर्नामेंट: अरखपुर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, पुरस्कारों...

बाबा जग्गू दास क्रिकेट टूर्नामेंट: अरखपुर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, पुरस्कारों की बौछार

गाजीपुर – बाबा जग्गू दास की पावन स्मृति में आयोजित विराट इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अरखपुर और जंगीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अरखपुर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जंगीपुर की टीम ने 10 ओवरों में 70 रन बनाकर पारी समाप्त की।

अरखपुर ने 6 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की।

भव्य इनाम और सम्मान

विजेता टीम अरखपुर को आकर्षक कप, ₹12,000 नकद, और सभी खिलाड़ियों को दीवार घड़ी दी गई। उपविजेता जंगीपुर को ट्रॉफी, ₹6,000 नकद, और सभी खिलाड़ियों को दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया।मैन ऑफ द सीरीज: अरखपुर के सूरज को फर्राटा पंखा और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मैन ऑफ द मैच: जंगीपुर के संतोष यादव को पुरस्कृत किया गया।

खासियत: दर्शकों के लिए इनामदर्शकों के लिए खास इनाम का आयोजन किया गया। बाउंड्री के बाहर एक हाथ से कैच पकड़ने वाले दर्शकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विशिष्टजनों की भागीदारीप्रतियोगिता में क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वालों में ग्राम प्रधान चंद्रबली राजभर, विनोद गुप्ता, हरिकेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, प्रधान गण में कार्तिक राम, रामाश्रय राजभर, इंदल राव, सुभाष राम, मंदन कुमार, राम नवल यादव, धनंजय प्रजापति और अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।सम्मानित व्यक्तियों में आलोक वर्मा, सोनू शर्मा, कल्पू राम, अखिलेश कुमार, संतोष राजभर, शिव मूरत यादव, पांचवी प्रसाद, सच्चिदानंद भारद्वाज, राजू सिपाही, राजकुमार राजभर का भी नाम शामिल है।

आयोजन समिति और धन्यवाद ज्ञापन

आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य अभिषेक कुमार, अवनीश कुमार, राहुल कुमार, अविनाश राजभर, कल्लू राजभर का विशेष योगदान रहा। अंत में आकाश राजभर, ग्राम प्रधान दिलावलपट्टी गुड्डू राजभर और विकास राजभर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कमेंट्री का जलवालोकप्रिय कमेंटेटर अकबर हाशमी और लक्ष्मण कुमार ने अपनी जोशीली कमेंट्री से दर्शकों को रोमांचित किया।यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों के लिए भी याद

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button