गाजीपुर। दिशा राज्य स्तरीय समिति के सदस्य राजू वाल्मीकि ने आज लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गाजीपुर के सभी 1238 ग्रामों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जाए और वंचित ग्राम सभाओं को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।
जल जीवन मिशन और अन्य योजनाओं पर जोर:
बैठक में उन्होंने हर घर नल योजना, पानी टंकी की स्थापना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-ठेला और छोटे व्यवसायियों को स्वनिधि योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।
सफाई व्यवस्था पर सख्ती:
ग्रामों में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी नियमित रूप से कार्य करें, और अधिकारियों को इसकी निगरानी के लिए सख्त निर्देश दिए। ग्रामों में साफ-सफाई में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य समेत अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।