
गाजीपुर – लगभग तीन हजार दिव्यांगजन लाभार्थियों की दिव्यांग पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन आधार कार्ड पेंशन से लिंक न होने के कारण रुकी हुई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करना होगा।
क्षेत्रवार प्रभावित लाभार्थी संख्या:
भदौरा: 171
भांवरकोल: 192
देवकली: 166
सदर: 137
जखनियां: 173
करंडा: 131
कासिमाबाद: 233
मनिहारी: 132
मरदह: 218
मोहम्मदाबाद: 252
रेवतीपुर: 151
सादात: 126
सैदपुर: 131
बाराचंवर: 150
बिरनो: 120
जमानियां: 249
लाभार्थियों के लिए निर्देश:
प्रभावित दिव्यांगजन संबंधित बैंक शाखा में जाकर NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) लिंक कराएं और बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय (कमरा नंबर 43, विकास भवन, गाजीपुर) में जमा करें। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर रुकी हुई पेंशन पुनः जारी हो सकेगी।
अधिकारी ने सभी प्रभावित लाभार्थियों से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है ताकि पेंशन का वितरण समय पर सुनिश्चित हो सके।