Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: तीन हजार दिव्यांगों की पेंशन आधार लिंक न होने से रुकी,...

गाजीपुर: तीन हजार दिव्यांगों की पेंशन आधार लिंक न होने से रुकी, जल्द कार्रवाई की अपील

गाजीपुर – लगभग तीन हजार दिव्यांगजन लाभार्थियों की दिव्यांग पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन आधार कार्ड पेंशन से लिंक न होने के कारण रुकी हुई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करना होगा।

क्षेत्रवार प्रभावित लाभार्थी संख्या:

भदौरा: 171

भांवरकोल: 192

देवकली: 166

सदर: 137

जखनियां: 173

करंडा: 131

कासिमाबाद: 233

मनिहारी: 132

मरदह: 218

मोहम्मदाबाद: 252

रेवतीपुर: 151

सादात: 126

सैदपुर: 131

बाराचंवर: 150

बिरनो: 120

जमानियां: 249

लाभार्थियों के लिए निर्देश:
प्रभावित दिव्यांगजन संबंधित बैंक शाखा में जाकर NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) लिंक कराएं और बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय (कमरा नंबर 43, विकास भवन, गाजीपुर) में जमा करें। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर रुकी हुई पेंशन पुनः जारी हो सकेगी।

अधिकारी ने सभी प्रभावित लाभार्थियों से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है ताकि पेंशन का वितरण समय पर सुनिश्चित हो सके।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button