गाजीपुर – थाना जमानिया पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धुस्का गांव के पास से शराब तस्कर उमेश कुमार को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से 90 पाउच ब्लू लाइम देसी शराब, एक देसी तमंचा (.315 बोर), और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश कुमार, निवासी सादुल्लाहपुर, थाना रामगढ़, जिला भभुआ, बिहार के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ थाना जमानिया में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम:उपनिरीक्षक राम कुमार दूबे
उनकी टीमबरामदगी:90 पाउच ब्लू लाइम देसी शराब1 देसी तमंचा (.315 बोर)1 जिंदा कारतूसजमानिया पुलिस की इस कार्रवाई ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त रुख का एक और उदाहरण पेश किया है।