गाजीपुर – अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को सिंगारपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया
मौके से बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से:1. 07 राशि गो वंश 2. एक बिना नंबर की पिकअप वाहन 3. एक स्कॉर्पियो वाहन (नं. UP21AM8472)4. दो .315 बोर तमंचे और 02 जिंदा कारतूस 5. चार मोबाइल फोन 6. 1030 रुपए नकद बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते1. धर्मराज बिंद, निवासी आंकुशपुर सहेड़ी, थाना नंदगंज, गाजीपुर2. मुकेश राजभर, निवासी जामडीह, थाना चंदौली, जनपद चंदौली3. भीम बिंद, निवासी आंकुशपुर सहेड़ी, थाना नंदगंज, गाजीपुर4. जितेंद्र बिंद, निवासी आंकुशपुर सहेड़ी, थाना नंदगंज, गाजीपुर5. शिवचंद राजभर, निवासी सेमरा, कोड़री, थाना खानपुर, गाजीपुर6. पंचम उर्फ पांचू नट, निवासी तराव, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर
पंजीकृत मामले और कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खानपुर में मु.अ.सं. 225/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम गिरफ्तारी में
उ0नि0 वासुदेव प्रसाद और उ0 नि0 गुलाब चंद गुप्ता की टीम ने सराहनीय कार्य किया।पुलिस की अपील पुलिस ने जनता से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
