गाजीपुर – डीएपी और यूरिया खाद की कमी से परेशान किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने गुरुवार को सरजू पांडेय पार्क में प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव को ज्ञापन सौंपा।
किसानों की दुर्दशा पर सरकार चुप
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। डीएपी और यूरिया की कमी से किसान रवि की फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। जनपद में सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
सड़कों से सदन तक लड़ाई का ऐलान
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। वरिष्ठ नेता रवि कांत राय और डॉ. मार्कंडेय सिंह ने कहा कि गाजीपुर में उर्वरकों की सप्लाई लक्ष्य से काफी पीछे है। किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस मजबूती से उनका पक्ष लेगी।
धरने में कई कार्यकर्ता शामिल
प्रदर्शन और ज्ञापन देने के दौरान संदीप विश्वकर्मा, अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, महबूब निशा, राजीव कुमार सिंह, सुदामा यादव, प्रमिला भारती, राकेश सिंह समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने किसानों की समस्याओं को उजागर करते हुए सरकार से तुरंत समाधान की मांग की है।