गाजीपुर: सहकारिता विभाग और इफको ने किया क्षेत्र दिवस का आयोजन, ताड़ीघाट समिति का पुनः शुभारंभ स्टोरी:गाजीपुर। 20 नवंबर 2024 को जिले में सहकारिता विभाग और इफको के सहयोग से क्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 7 वर्षों से बंद पड़ी ताड़ीघाट बहुउद्देशीय समिति का पुनः शुभारंभ किया गया। समिति के पुनः संचालन से किसानों को खाद, बीज, और कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरोजेश सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता अंसल कुमार, किसान संघ अध्यक्ष अमित सिंह, इफको लखनऊ से जसवीर सिंह, जिला सहकारी बैंक सचिव कैलाश चंद और इफको क्षेत्राधिकारी सचिन तिवारी सहित 80 किसान उपस्थित रहे।इफको क्षेत्राधिकारी सचिन तिवारी ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया और अन्य उत्पादों की जानकारी दी। जसवीर सिंह ने रबी सीजन में गेहूं, सरसों और आलू की बुवाई के लिए इफको नैनो डीएपी के उपयोग की विधियां समझाईं और किसानों को इसके लाभों के बारे में प्रेरित किया।सहायक आयुक्त अंसल कुमार ने किसानों को आश्वस्त किया कि ताड़ीघाट और जिले की अन्य समितियों पर नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, और दानेदार डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने भारत सरकार की “सहकार से समृद्धि” योजना के तहत किसानों को विस्तार से जानकारी दी।जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह ने किसानों से इफको के उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करने और सहकारी बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस पहल से जिले के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और उर्वरकों के उपयोग से अपनी पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी।