गाजीपुर – जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम कासिमाबाद तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में हुआ।इस दौरान कुल 365 शिकायतें विभिन्न तहसीलों में प्राप्त हुईं, जिनमें से 30 का मौके पर निस्तारण किया गया।कासिमाबाद में 109 में से 09 शिकायतों का निस्तारण।जखनियां में 55 में से 05 का निस्तारण।जमानियां में 42 में से 04 का निस्तारण।सदर में 39 में से 01 का निस्तारण।मुहम्मदाबाद में 75 में से 04 का निस्तारण।सैदपुर में 27 में से 05 का निस्तारण।सेवराई में 18 में से 02 का निस्तारण।

प्रमुख निर्देश
जिलाधिकारी ने कासिमाबाद के कानूनगो कमलकांत तिवारी और हनुमान वर्मा की कार्यशैली में लापरवाही पाए जाने पर उनके वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही, आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के तीन दिनों में निस्तारण के निर्देश दिए।उपस्थित अधिकारी:मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

