गाजीपुर। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के पात्र लाभार्थियों को शामिल करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष्मान सर्वे रिपोर्ट की प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमें विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को शामिल करने पर जोर दिया गया।जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि जनपद गाजीपुर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड इन वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अहम है और इस अभियान के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य लाभ की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. रामकुमार, पंचायती राज अधिकारी, डीआईयू टीम, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, और बीसीपीएम मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजना के लाभार्थियों तक पहुंचने और उन्हें आयुष्मान कार्ड प्रदान करने में तेजी लाएं, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे।