गाजीपुर । मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5.0 के तहत बाल कार्निवाल गतिविधि का आयोजन आज बैद्यनाथ इंटर कॉलेज, रौजा में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 20 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में रितिका गुप्ता ने प्रथम, समीर कुमार ने द्वितीय, और पीयूष राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पूजा कुमारी और रानू विश्वकर्मा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
पुरस्कार वितरण का कार्य लीगल डिफेंस काउंसिल के रतन श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए, खुद और दूसरों की सहायता करने के उपाय भी समझाए। कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय सोनी के निर्देशन में विभागीय योजनाओं जैसे स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना,
बाल सेवा योजना, पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, मनो-सामाजिक परामर्शदाता अशरफ जहां, चाइल्डलाइन काउंसलर गौरव वर्मा, अध्यापक, अध्यापिकाएं, और बच्चे भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का समर्थन करते हुए बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया।