
गाजीपुर – अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मरदह पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डीजल चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को एक जेरिकेन में 40 लीटर डीजल, 8 कैन/पीपीया, पाइप और घटना में प्रयुक्त वाहन (पिकअप नंबर UP54 AT7343) के साथ गिरफ्तार किया।
अक्षय कुमार, निवासी बहोरनपुर, थाना मधुबन, जिला मऊ के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर अधिनियम, आयुद्ध अधिनियम, और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस ने धारा 303(2) और 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी में निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
