
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज, 23 अक्टूबर 2024 को, मु0अ0सं0 133/24 धारा 363/366/376(3) भादवि और 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उ0नि0 अवधेश राय की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भोजापुर गांव से की।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: अंकित कुमार
पिता का नाम: अवधेश राम
पता: लहुरापुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर
अभियुक्त के विरुद्ध गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
