Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: थाना नंदगंज पुलिस ने देशी तमंचा और कारतूस के साथ एक...

गाजीपुर: थाना नंदगंज पुलिस ने देशी तमंचा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर, 21 अक्टूबर 2024: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना नंदगंज पुलिस टीम ने 01 अभियुक्त को 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस और 02 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।यह घटना उस समय सामने आई जब थानाध्यक्ष कमलेश कुमार अपनी टीम के साथ कस्बा नंदगंज में सायंकालीन गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, संतोष गुप्ता के घर तेरहवीं भोज के आयोजन में एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। अभियुक्त विशाल सिंह उर्फ कुन्दन को चोचकपुर मार्ग पर देशी शराब के ठेके से लगभग 100 कदम पहले गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ थाना नंदगंज में मु0अ0सं0 192/2024 धारा 125 बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:नाम: विशाल सिंह उर्फ कुन्दनपिता का नाम: चन्द्रभूषण सिंहनिवासी: ग्राम बरहपुर, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुरबरामदगी का विवरण:एक अदद देशी तमंचा .315 बोरएक अदद जिंदा कारतूस .315 बोरदो अदद खोखा कारतूस .315 बोरअभियुक्त का आपराधिक इतिहास:1. मु0अ0सं0 579/2016 धारा 147, 323 भा0द0वि0, थाना नंदगंज2. मु0अ0सं0 196/2020 धारा 323, 324, 506 भा0द0वि0, थाना नंदगंज3. मु0अ0सं0 240/2022 धारा 307, 323 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना नंदगंज4. मु0अ0सं0 192/2024 धारा 125 बी0एन0एस0 व 3/25 आयुध अधिनियम, थाना नंदगंजगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और उनकी टीम, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुरइस कार्रवाई से पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संदेश दिया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button